झारखंड में आज हड़ताल पर डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ, कोलकाता रेप केस की पीड़िता के लिए मांगा न्याय

Share:

Ranchi: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले को लेकर आज झारखंड में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर हैं. शनिवार को रांची के रिम्स अस्पताल और सदर अस्पताल के बाहर डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने प्रदर्शन किया. डॉक्टरों की मांग है कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की वारदात की पारदर्शी तरीके से जांच हो. दोषियों को कड़ी सजा मिले वहीं अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये.

विरोध प्रदर्शन में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी हैं जिनपर हेट क्राइम्स की स्थिति में आरोपियों को न बचाने की बात कही गई है. गौरतलब है कि 9 अगस्त को उत्तरी कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न लाश मिली थी. उनके प्राइवेट पार्ट सहित पूरे शरीर में चोट के निशान थे.

पुलिस ने घटना वारदात में सीधे तौर शामिल संजय रॉय नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वह कोलकाता पुलिस में सिविक वॉलेंटियर के तौर पर काम करता था.

शनिवार को रिम्स और सदर अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सा कर्मी मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लाने की मांग कर रहे हैं. डॉक्टरों की मांग है कि क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन किया जाये. चिकित्साकर्मी वी वॉन्ट जस्टिस का नारा लगा रहे हैं. गौरतलब है कि चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल में चले जाने की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इमरजेंसी को छोड़कर अस्पताल की बाकी सभी सेवाएं ठप हैं. ओपीडी में परामर्श के लिए पहुंचे मरीज खाली हाथ लौटे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से 40 से ज्यादा सर्जरी टालनी पड़ी. हड्डी, न्यूरो सर्जरी, पीडियाट्रिक, यूरोलॉजी और कैंसर विभाग में सर्जरी टल गई है. गौरतलब है कि रिम्स के ट्रेनी डॉक्टर 13 अगस्त से ही जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं.

Tags:

Latest Updates