CM हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन कर गिनाई सरकार की उपलब्धियां, विरोधी ताकतों का भी किया जिक्र

, ,

|

Share:


Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन समेत कई विधायक व आला अधिकारी भी मौजूद थे.  हेमंत सोरेन ने झंडात्तलोन कर मंच से जनता को संबोधन किया.

हेमंत ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विकास के रास्ते पर आई परेशानियों का भी जिक्र किया. हेमंत सोरेन ने कोरोना के साथ- साथ उन विरोधी ताकतों का भी जिक्र किया जिसकी वजह से बाधा आई.

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर इरादे नेक हो तो दुनिया की कोई भी ताकत झुका नहीं सकती है. मान – सम्मान के लिए संघर्ष करना परंपरा रह गई है. गरीब और असहाय अब खुद को मजबूत महसूस करता है.

झंडोत्तोलन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. वहीं, रांची शहर में सुबह छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रखा गया है. इससे पहले कार्यक्रम में आने वालों को सघन जांच के बाद प्रवेश दिया गया.

Tags:

Latest Updates