दुमका में राज्यपाल संतोष गंगवार ने फहराया तिरंगा

, ,

Share:

Ranchi : आज भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतत्रंता दिवस के मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उप राजधानी दुमका में झंडोत्तोलन किया. स्वतत्रंता दिवस पर अपने संबोधन की शुरुआत संतोष गंगवार ने जय जोहार के साथ की.

झारखंडवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए बहुत ही गर्व का दिन है. आज ही के दिन भारत ने सदियों की गुलामी के बाद ब्रिटिश दासता से मुक्ति पाई थी.

राज्यपाल ने कहा कि यह आजादी कई महान सपूतों के बलिदान और त्याग से प्राप्त हुई है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू सरदार भगत सिंह, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बाबा साहेब भीमराव, लाला लाजपत राय, शहीद उधम सिंह, चन्द्रशेखर आजाद और उन तमाम अनजान अमर शहीदों ने स्वतंत्रता के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया है. आज के दिन हम इन सभी को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल गंगवार ने झारखंड के सपूतों को भी याद किया. राज्यपाल ने कहा कि झारखंड की माटी वीर सपूतों की जननी रही है. ऐसे महान सपूत, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी.

Tags:

Latest Updates