BCCI ने बांग्लादेश की ये बड़ी मांग ठुकरा दी, जय शाह की दो टूक- ये संभव ही नहीं

Share:

बांग्लादेश को 3 से 20 अक्टूबर के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है. हालांकि, इस समय बांग्लादेश के हालात ठीक नहीं हैं. शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़कर भागने के बाद अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है लेकिन बांग्लादेश में हिंसा थमी नहीं है.

सड़कों पर अराजकता है. ऐसे हालात में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कराना चाहता. सुरक्षा संबंधी चिंतायें हैं.

इसी आलोक में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को भारत में महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन इसे सिरे से नकार दिया गया. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि यह मुमकिन नहीं है.

जय शाह ने कहा कि पड़ोसी देश में मौजूदा हालात को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड फिलहाल वहां टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कराना चाहता. उन्होंने हमें इसका प्रस्ताव दिया था लेकिन हमने साफ इनकार कर दिया. जय शाह का मानना है कि चूंकि अगले ही साल भारत को महिलाओं के एकदिवसीय वर्ल्ड कप की भी मेजबानी करनी है इसलिए ये ठीक नहीं रहेगा कि हम टी20 वर्ल्ड कप की भी मेजबानी करें.

जय शाह ने कहा कि हम यह आभास नहीं देना चाहते कि हम बैक टू बैक 2 आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन करा रहे हैं. गौरतलब है कि इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी बांग्लादेश को सौंपी गई थी.

गौरतलब है कि अभी हाल ही में महिला एशिया कप संपन्न हुआ है जिसे पहली बार श्रीलंका ने जीता. भारत फाइनल में 7 विकेट से हार गया था. इसे वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया की कमजोर तैयारी के रूप में देखा गया. खासतौर पर गेंदबाजी विभाग में.

Tags:

Latest Updates