दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे झारखंड के ईशान किशन, टीम इंडिया में एंट्री का खुला दरवाजा

|

Share:


झारखंड के ईशान किशन दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी में चुना गया है. सितंबर में शुरू होने जा रहे दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट से पहले ईशान किशन 15 अगस्त से मुंबई में बुची बाबू टूर्नामेंट के जरिए घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे. बूची बाबू टूर्नामेंट में ईशान किशन झारखंड की कप्तानी करते नजर आयेंगे.

गौरतलब है कि इस दफे परंपरा से परे जाकर बीसीसीआई की अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का चयन किया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 सितंबर से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर औऱ कर्नाटक के बेंगलुरू में होगी.

गौरतलब है कि बूची बाबू टूर्नामेंट के बाद दलीप ट्रॉफी ईशान किशन के लिए टीम इंडिया में दोबारा वापसी का सबसे बड़ा मंच साबित हो सकता है. दरअसल, टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलु टेस्ट और टी20 श्रृंखला खेलनी है. फिर टीम इंडिया बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जायेगी. फिर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु मैदान में 5 टी20 और 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला है.

यदि, ईशान किशन को इन द्विपक्षीय सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल होना है तो फिर उनको दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

ईशान किशन ने आखिरी बार नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच खेला था. इसके बाद लगातार उनका टीम में चयन किया गया लेकिन प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. ईशान किशन ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ब्रेक मांगा. उन्होंने मानसिक थकान का हवाला दिया. इसके बाद ईशान किशन को लेकर अलग-अलग तरीकें की बातें कही गई.

उनकी यह कहकर आलोचना की गई कि वे रणजी ट्रॉफी छोड़कर आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं.

हालांकि कुछ महीने पहले इंडियन एक्सप्रेस में बातचीत में ईशान किशन ने कहा था कि मैंने मानसिक थकान की वजह से ब्रेक लिया था. मैंने ब्रेक लिया क्योंकि अंदर से क्रिकेट खेलने की इच्छा नहीं थी. ऐसे में घरेलु क्रिकेट खेलने का सवाल ही नहीं था. यदि मैं क्रिकेट खेल सकता तो राष्ट्रीय टीम के साथ ही बना रहता.

Tags:

Latest Updates