Ranchi : क्या कांग्रेस इस बार झामुमो और राजद के कोटे की सीटों पर नजर बनाए बैठी है. क्या कांग्रेस झामुमो से भी अधिक सीटों पर अपनी दावेदारी करने वाली है. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस ने किन मुद्दों पर चर्चा की, क्या निर्णय लिया गया, तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी झारखंड कब आ रही है.
विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. सियासी दल चुनावी मोड में आ चुके हैं. बैठकों का दौर भी चलने लगा है. इसी कड़ी में बीते मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई.
जहां झारखंड कांग्रेस ने अधिक सीटों पर अपनी दावेदारी को लेकर पार्टी आलाकमान से चर्चा की. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की झारखंड इकाई ने वैसी विधानसभा सीटों पर दावेदारी की बात कही है जहां उसकी मजबूत पकड़ है. झारखंड नेतृत्व ने पार्टी आलाकमान से कहा है कि इसके लिए गठबंधन के सहयोगी दलों से वार्ता करेगी.
स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य पूनम पासवान ने बताया कि झामुमो और राजद को जिन सीटों पर कम वोट मिला है वहां कांग्रेस अपनी दावेदारी करेगी. इसके अलावा पिछले चुनाव में जिन सीटों पर कांग्रेस को कम वोट मिले थे उन सीटों से उसे बदल सकते हैं. कांग्रेस के जहां मजबूत उम्मीदवार है वहां सीटों की डिमांड की जाएगी.
आगे उन्होंने बताया कि कांग्रेस पिछला चुनाव में 31 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. हालांकि चुनाव बाद झारखंड विकास मोर्चा के 2 विधायकों, बंधु तिर्की और प्रदीप यादव कांग्रेस में शामिल हो गये थे. ऐसे में पार्टी अब 31 की जगह 33 सीटो पर दावेदारी कर सकती है.
आपको बता दें कि बैठक में सभी विधानसभा सीटों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. इसमें झारखंड की सभी 81 सीटों पर परिस्थितियों, सामाजिक समीकरणों, प्रमुख मुद्दों, गठबंधन दलों की स्थिति, हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा वार सांगठिक पहलुओं पर विमर्श किया गया.
इतना ही नहीं पार्टी उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी सभी 81 सीटों पर सर्वे कराएगी. हालांकि इससे पहले भी पार्टी एक पॉलिटिकल सर्वे करा रही है.
बहरहाल, सीटें बढ़ाने को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन गिरिश चोडनकर के नेतृत्व में टीन 24 अगस्त को 2 दिवसीय झारखंड दौरे पर आने वाली है. यह टीम प्रदेश कांग्रेस नेताओं, पीसीसी डेलीगेट, एआईसीसी मेंबर, जिला अध्यक्ष के साथ बैठक करेगी. इसके बाद फिर हर एक विधानसभा सीट पर मंथन करेगी.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि 24 अगस्त को स्क्रीनिंग कमेटी की दौरे में पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से कमेटी अध्यक्ष और सदस्य मुलाकात कर जमीनी हालात से रूबरू होंगे.
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर सदस्य पूनम पासवान, प्रकाश जोशी, कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूद रहेंगे.
हर विधानसभा सीट से संभावित उम्मीदवार का नाम फाइनल कर कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भेज दिया जाएगा. जिसके बाद पार्टी आलाकामन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाएगी.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश अध्यक्ष ने इसे लेकर जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया था कि पार्टी सिंबल से लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवार 15 दिनों के भीतर आवेदन करें.