सीएम हेमंत सोरेन के बेटे ने किया रैंप वॉक, कल्पना सोरेन ने जमकर की तारीफ

|

Share:


राजधानी रांची में बीते 9 और 10 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है. दो दिवसीय आयोजन में रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें आदिवासी संस्कृति की झलकियों को प्रदर्शित किया गया.बीते शाम फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के बड़े बेटे अंश ने भी रैंप वॉक कर अपना टैलेंट बिखेरा.

अपने बेटे के रैंप वॉक की तस्वीर कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया में साझा की है. उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- – झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2024 के फैशन शो में बेटा अंश ! सुपर मॉडल

मुख्यमंत्री के दोनों बेटे नीतिल सोरेन, बिश्वजीत सोरेन कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान तीनों ने झारखंड के पारंपरिक वेशभूषा में रैंप वॉक किया, जिसके देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुटी रही.

 

 

Tags:

Latest Updates