10वीं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानें डिटेल्स और जल्द करें आवेदन

Share:

अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आपके पास रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है.  10वीं पास वालों के लिए रेलवे ने लगभग 3 हजार पदों पर आवेदन निकाले हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

रेलवे भर्ती सेल (RRC) पश्चिमी मध्य रेलवे (WCR), जबलपुर की ओर से अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्तियां की जा रही हैं.

योग्यता-

अगर आप अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपका  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. वहीं, मेडिकल लैब टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदक को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.

बता दें रेलवे भर्ती सेल-पश्चिमी मध्य रेलवे की ओर से 3317 अपरेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सभी डिटेल्स और अपडेट के लिए आरआरसी डब्ल्यूसीआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें.

14 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन-

रेलवे की इन पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया बीते 5 अगस्त से शुरू कर दी गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2024 है.

 

Tags:

Latest Updates