‘लक्ष्य’ से चूके सेन, बैडमिंटन में भारत की झोली खाली; ब्रॉन्ज मेडल मैच में मिली हार

|

Share:


स्पोर्ट्स डेस्क:

बैडमिंटन में भारत का पदक का सपना टूट गया. ओलंपिक इतिहास में पुरुष वर्ग में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला हार गये. उनको मलेशिया के जी जिया ली ने हरा दिया. लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में पहला गेम जीतने के बाद मैच गंवा बैठे. गौरतलब है कि इससे पहले लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मैच में डेनमार्क के विक्टर अक्सेलसेन के खिलाफ मैच हार गये थे. गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने मलेशियाई खिलाड़ी जी जिया ली के खिलाफ पहला मुकाबला 21-13 से जीते. दूसरे मैच में बढ़त हासिल करने के बाद लक्ष्य सेन ने मोमेंटम गंवा दिया. अगला दोनों गेम हारने के साथ ही उनका ब्रॉन्ज मेडल जीतने का सपना टूट गया. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता लक्ष्य सेन से इस बार पदक की उम्मीद थी. हालांकि, लक्ष्य सेन ने पेरिस में एक उपलब्धि अपने नाम की. 22 वर्षीय लक्ष्य सेन ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी हैं. महिला वर्ग में साइना नेहवाल ने एक बार और पीवी सिंधू ने 2 बार सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. पीवी सिंधू तो 2016 के रियो ओलंपिक के फाइनल में पहुंची. उन्होंने सिल्वर मेडल जीता.

पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम 3 पदक
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल हासिल किये हैं. तीनों ब्रॉन्ज मेडल हैं. इनमें से 2 पदक अकेले मनु भाकर ने जीते हैं. मनु भाकर ने वुमेन्स सिंगल 10 मीटर एयर मिस्टल औऱ फिर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता. इसके अलावा भारत के स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्ज जीता. इस बीच भारत को कई बड़े झटके लगे. 2 बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू क्वार्टरफाइनल में हार गईं. मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन भी 75 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टरफाइनल में हारीं. तीरंदाज दीपिका कुमारी भी वुमेन सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में हार गयीं. भारतीय एथलीट पदक के मुहाने पर जाकर हारे.

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा कल मैदान में होंगे
अब भारत को जेवलीन थ्रो स्पर्धा में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से उम्मीद है. नीरज चोपड़ा कल क्वाली-फिकेशन राउंड में हिस्सा लेंगे. अविनाश साबले 3000 स्टीपलचेज स्पर्धा में हिस्सा लेंगे. कल कुश्ती में विनेश फोगाट उतरेंगी.

 

 

Tags:

Latest Updates