Ranchi : मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने राज्य में शिक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने गुरुवार को सिंहभूम में चुनावी जनसभा में का कि, झारखण्ड के प्राइमरी स्कूलों में ओडिया, बांग्ला सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई शुरू करायेंगे. गांव के गरीब बच्चों के लिए मॉडल स्कूल खोला गया. पांच वर्ष बाद मौका मिला है, सावधान रहकर सबक सिखाने की जरूरत है. भाजपा राज्य का इतिहास और भूगोल को मिटाने की सोच रखती है. खुंट्टकट्टी कानून को शिथिल कर सारंडा जंगल को पूंजीपतियों को देने की सोच रख रही है.
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि वर्ष 2014 में महंगाई के नाम पर सत्ता में आनेवाली भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है. रसोई गैस की कीमत 400 रुपये थी, तब महंगाई पर हायतौबा मचाते थे. कहा गया कि जनता के खाते में 15 लाख रुपये आयेंगे, प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी, अच्छे दिन आयेंगे, लेकिन सभी जुमले साबित हुए.
भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए काम करती है. आज सब्जी से लेकर दाल तक महंगी हो गयी है. सीएम ने कहा कि आदिवासी-मूलवासी हित में झामुमो ने स्थानीय नीति व पिछड़ा आरक्षण नीति विधानसभा से पास कर राजभवन को भेजा. केंद्र सरकार के इशारे पर राजभवन ने फाइल आगे नहीं बढ़ने दी. भाजपा ने आदिवासी-मूलवासियों को धोखा दिया गया.