जमीन घोटाले मामले में सामने आए कई राज, चल रहा था रैकेट

|

Share:


रांची में हुए जमीन घोटाले और उसकी जांच कर रही ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने कोर्ट को पूरी जानकारी दी है। जिसमें बताया है कि रांची में गलत कागज बना कर वर्षों से जमीन की हेराफेरी की जा रही है। इसके लिए बकायदा पूरा रैकेट काम कर रहा था।

इस जमीन घोटाले का मास्टर माइंड अफसर अली ही है। अफसर अली जेएमएम नेता अंतू तिर्की, मो. सद्दाम हुसैन, बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह, प्रिय रंजन सहाय और इरशाद अख्तर के साथ मिलकर जमीन घोटाले का बड़ा रैकेट चला रहा था।

आधारित ईडी की जानकारी के अनुसार, रैकेट में शामिल लोग पहले भुइहरी जमीनों को पहचानते थे। जब वे जमीन को पहचानते, तो सुनिश्चित करते कि यह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हो।

फिर उक्त जमीन की डीड और दस्तावेज अरेंज करते थे। फिर रैकेट के सदस्य उस जमीन के मूल डीड में छेडछाड़ कर जमीन की प्रकृति में हेरफेर कर देते थे। फिर उसे जमीन को बेच देते थे। इस रैकेट में अफसर अली ही वह व्यक्ति है तो फर्जी डीड बनाने का मास्टरमाइंड है।

अपने साथियों के साथ रांची और कोलकाता के सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से रांची में बड़े पैमाने पर जमीनों की हेराफेरी की है।

Tags:

Latest Updates