JMM की महारैली में कौन बड़े नेता आ रहे हैं ?

, ,

|

Share:


Ranchi : झामुमो की ओर से आगामी 21 अप्रैल को धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित होनेवाली न्याय उलगुलान रैली की कमान खुद कल्पना सोरेन ने संभाल ली है. वह खुद ही इंडिया गठबंधन के नेताओं को फोन कर आंमत्रित कर रही है.

अब तक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह, उध्दव ठाकरे तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य ने आने पर सहमति दे दी है. जबकि बाकी अन्य नेताओं से संपर्क किया जा रहा है.

बता दें कि 21 अप्रैल को होने वाली झामुमो की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा रहेगा. इसके अलावे इसी दिन राज्य में इंडिया गठबंधन के संयुक्त चुनावी अभियान की शुरुआत होगी.

साथ ही मोदी सरकार, भाजपा और इडी सीबीआई को भी निशाने पर लिया जाएगा. झामुमो इस महारैली में भारी भीड़ जुटाने की कोशिश में लगा हुआ.

Tags:

Latest Updates