jssc

नए साल का JSSC का तोहफा, इन पदों पर निकाली बहाली

|

Share:


झारखंड में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए नया साल कई ऑपोर्चुनिटी लेकर आने वाला है. झारखंड की सरकारी नौकरियों की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए नई नियुक्ति से जुड़ी अच्छी खबर है. दरअसल जेएसएससी द्वारा जल्द ही लेखा सहायक के पदों पर भर्ती की जाएगी. इनकी नियुक्ति वित्त विभाग में होगी. कुल 384 पदों पर अभ्यर्थियों की बहाली होगी. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड वित्त अवर लेखा सेवा भर्ती, प्रोन्नति व अन्य सेवा शर्त नियमावली को मंजूरी दे दी है.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने इसका गजट प्रकाशन भी कर दिया है. इसके अनुसार, वित्त विभाग में वरीय लेखा सहायक तथा लेखा अधीक्षक के पद प्रोन्नति से भरे जायेंगे. वरीय लेखा सहायक का कार्य बल 217 व लेखा अधीक्षक का कार्य बल 70 होगा. नियुक्ति के बाद तीन माह का संस्थागत प्रशिक्षण, छह माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण और एक माह का अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा. प्रोन्नति के लिए विभागीय समिति का गठन होगा.

अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो  कुछ योग्यताएं आपमें होनी चाहिए. जानकारी के अनुसार लेखा सहायक के पदों पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर पास रखी गयी है. इसके अलावा कंप्यूटर ज्ञान आवश्यक है. साथ ही साथ अभ्यर्थियों को हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग आना अनिवार्य है. हिंदी में टाइपिंग की स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट वहीं अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट आवश्यक है. नियुक्ति के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होगी. उम्र सीमा की गणना अधियाचना वर्ष की पहली अगस्त होगी.

जहां झारखंड सरकार जेएसएससी के माध्यम से नई नियुक्तियां करने की तैयारी कर रही है वहीं पुरानी कई नियुक्तियां झारखंड में अटकी पड़ी है. कुछ समय पहले ही झारखंड हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के परिणाम जारी करने पर रोक लगा दिए है.जेएसएसी सीजीएल कर परिणाम आयोग ने जारी कर दिया था लेकिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लगाया और इसके खिलाफ लगातार प्रदर्शन किए विरोध प्रदर्शन के बाद हाईकोर्ट ने आगे की प्रक्रिया अगले आदेश तक लंबित कर दी है.

वहीं जेपीएससी के अभ्यर्थी के हाथ भी निराशा लगी है. जेपीएससी मेंस का रिजल्ट अभी पेंडिंग पड़ा है. कारण,जेपीएससी का अध्यक्ष पद खाली होना है.  जेपीएससी में अध्यक्ष पद खाली होने से 11वीं से 13 जेपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट का रिजल्ट पेंडिंग है.

वन विभाग में रेंज अफसरों की नियुक्ति के आवेदन लिया जा चुका है, लेकिन तारीख की घोषणा नहीं हुई है

सीडीपीओ प्री की परीक्षा संपन्न हो चुकी है, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं हुआ

विवि में लेक्चरर के पद होने वाले इंटरव्यू फिलहाल बंद है.

इसके साथ ही झारखंड में 26001 आचार्य शिक्षकों की नियुक्ति भी फिलहाल अटकी हुई है.

सरकार नई नियुक्तियों पर ध्यान दें अच्छी बात है लेकिन लंबित नियुक्तियों को जल्द से जल्द पूरा करने पर भी सरकार को ध्यान आकृष्ट करना होगा तभी राज्य का भविष्य उज्जवल होगा.

 

 

Tags:

Latest Updates