यूपी के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी की शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर की है. पति का आरोप है कि पत्नी ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है. शादी के 18 साल में मेरी पत्नी 25 बार अपने घर जा चुकी है और पुलिस में फर्जी शिकायत कर देती है. इतना ही नहीं मेरे खिलाफ दहेज उत्पीड़न और खर्चे का मुकदमा भी कर रखा है. मैं दिल्ली में एक टैक्सी ड्राइवर हूं और दिल्ली से बार-बार बरेली कोर्ट आना पड़ता है. मेरे सारे पैसे कोर्ट कचहरी में ही खर्च हो जाते हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, अफसर अली की शादी वर्ष 2006 में रूबी खान से हुई थी. आरोप हैं कि शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ सही चला था. लेकिन धीरे-धीरे रूबी का घर छोड़कर भागने का सिलसिला शुरू हो गया और छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करने लगी, लड़ाई झगड़ा करने लगी. 18 साल में 25 बार अपने घर लड़-झगड़ कर चली गई. अफसर का कहना है कि शादी के 18 सालों में उनकी पत्नी 25 बार घर छोड़कर भाग चुकी है. हर बार वो नई समस्याएं खड़ी कर देती है.