हेमंत सोरेन की पत्नी गांडेय सीट से लड़ेंगी उपचुनाव…

, ,

|

Share:



Ranchi : शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है, देश भर में 7 चरणों में लोकसभा का चुनाव होगा. वहीं झारखंड में सातवें चरण से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. आपको बता दें कि झारखंड के गांडेय सीट पर भी उपचुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आय़ोग ने कर दिया है.

बीते 31 दिसंबर को गांडेय से तत्कालिन झामुमो विधायक सरफराज अहमद ने अचानक इस्तीफा दे सुर्खियां बटोर ली थी जिसके बाद से गांडेय सीट खाली हो गई थी. कई जानकारों और विश्लेषकों का तब मानना था कि विधानसभा चुनाव में 1 साल से कम बची अवधी के दौरान उपचुनाव नहीं होगी. पर आज चुनाव आयोग ने गांडेय सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. गांडेय सीट पर 20 मई को मतदान होना है.

सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद से राजनीतिक गलियारों में तब से ही खूब चर्चाएं थी कि तत्कालिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरने की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से उप चुनाव लड़ेंगी. बहरहाल अब लगता है इन कयासो पर जल्द ही विराम लगने वाला है.

बहरहाल अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि महागठबंधन और एनडीए की तरफ से गांडेय सीट के लिए उम्मीदवार कौन होता है. जिसके बाद यह तय हो सकेगा कि 20 मई को चुनावी मैदान में कौन-कौन उतरेगा. आपकी क्या राय है, क्या कल्पना सोरेन को लड़ना चाहिए गांडेय से उपचुनाव. हमें कमेंट कर जरूर बताए.

Tags:

Latest Updates