मंत्री संजय यादव ने क्यों कहा भाजपा कर रही झूठा प्रचार?

|

Share:


हेमंत कैबिनेट में श्रम नियोजन मंत्री संजय यादव देवघर पहुंचे. उन्होंने पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. साथ ही मंत्री संजय यादव प्लास्टिक फैक्ट्री, राइस मिल, आरोग्य भवन सहित विभिन्न स्थानों का जायजा लिया. इस दौरान जहां भी उन्हें खामी दिखाई दी, उसे दूर करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.

मंत्री संजय यादव ने कहा कि जब से उन्होंने अपने विभाग का कार्यभार संभाला है तब से उनकी प्राथमिकता रही है कि बाहर रह रहे झारखंड के मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले. उन्होंने कहा कि संथाल क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर लोग राज्य के बाहर मजदूरी करने जाते हैं. इसलिए संथाल क्षेत्र के अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है कि जो भी मजदूर बाहर रह रहे हैं, उनका ख्याल रखा जाए.

विपक्ष द्वारा वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन जैसी राशि पर रोक लगाने को लेकर मंत्री संजय यादव ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का झूठा प्रचार है. राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों हुई बैठक में यह तय किया गया कि राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिलेगा.

Tags:

Latest Updates