10 जनवरी को रघुबर दास ने झारखंड भाजपा की सदस्यता ले ली है और अब उनकी झारखंड की सक्रिय राजनीति में एंट्री हो चुकी है. आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्म दिन है ऐसे में देश और राज्य के नेता उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं वहीं रघुबर दास उनके जन्मदिन में मुलाकात करने उनके आवास जा पहुंचे.
रघुबर दास ने शिबू सोरेन को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया- दिशोम गुरु, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बाबा श्री शिबू सोरेन जी से आज मिलकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही चाची श्रीमती रूपी सोरेन जी से आशीर्वाद लिया। बाबा बैद्यनाथ से दोनों की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की। दोनों को जोड़ी शिव पार्वती की तरह अखंड बनी रहे।