BPSCने खान सर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें लीगल नोटिस जारी किया है. बिहार के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में एक खान सर को भेजे नोटिस में BPSC ने आरोप लगाया है कि खान सर ने आयोग के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए. आयोग के अध्यक्ष, सचिव और अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न जगहों पर अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियां की.
बिहार लोक सेवा आयोग ने खान सर को इन मामलों को लेकर 15 दिनों के भीतर माफ़ी मांगने कहा है. बीपीएससी की ओर से खान सर को भेजा गया नोटिस पांच पेज का है. इसमें कई किस्म के आरोप लगाए गए हैं.
खान सर को आयोग ने कहा कि आपने न केवल अपमानजनक और निराधार टिप्पणी की है बल्कि अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग के विरुद्ध एकत्रित होने और विरोध करने के लिए उकसाया है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है। आपका यह कृत्य अनुचित और पूरी तरह से कानून के विरुद्ध है।