झारखंड के खिलाड़ी खेल जगत में लगातार राज्य का नाम ऊंचा कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक नाम जमशेदपुर की राज अदिति का भी जुड़ गया है.
जमशेदपुर की राज अदिति 38वें नेशनल गेम्स में तीरंदाजी में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। उत्तराखंड में 31 जनवरी से 5 फरवरी तक होने वाले गेम्स में हिस्सा लेने के लिए राज अदिती रवाना हो चुकी है। उनके तीरंदाज बनने के पीछे पिता सूर्यमणि शर्मा का संघर्ष भी जुड़ा हुआ है.
राज अदिता ने कहा कि मेरा एक मात्र लक्ष्य देश और झारखंड का नाम रोशन करना है। वहीं, परिवार को उम्मीद है कि सरकार से मदद मिलेगी, जिससे अदिति अपने सपनों को साकार कर सकेंगी।