हार्दिक पांड्या

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुनी गयी टीम में हार्दिक पांड्या को झटका, इस खिलाड़ी को मिला बड़ा जिम्मा

|

Share:


बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.

15 सदस्यीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गयी है लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, कप्तानी गंवाने के बाद अब उनसे टीम की उपकप्तानी भी छीन ली गयी है.

बीसीसीआई ने स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सूर्यकुमार यादव का डेप्यूटी बनाया है. वह उपकप्तान होंगे.

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप में नेतृत्व की भूमिका में रोहित शर्मा की वापसी से पहले टीम के कप्तान हुआ करते थे लेकिन, बाद में फिटनेस का हवाला देकर उनसे कप्तानी छीन ली गयी. सूर्यकुमार यादव तब से लगातार यह भूमिका निभा रहे हैं.

तब हार्दिक पांड्या को कुछ सीरीज में उपकप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अक्षर पटेल को यह जिम्मा सौंपा गया है. ऐसा तब है जबकि आईपीएल में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस जैसी सफल टीम के कप्तान हैं.

ईशान किशन को नहीं मिली जगह
टी20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है. इस फॉर्मेट में अभी भी संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद बने हुए हैं.

दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरैल को चुना गया है.

संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल की गैरमौजूदगी में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली है. यह तीनों खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेने की वजह से दक्षिण-अफ्रीका खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाये थे.

दिलचस्प यह है कि सैयद मुस्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को टीम में जगह नहीं मिली है.

22 जनवरी से शुरू होगा टी20 सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को कोलकाता से होगी.

इसके बाद अन्य 4 मुकाबले चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेले जायेंगे. इसके बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए आपस में टकराएंगी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी वनडे सीरीज होगी.

इस सीरीज के जरिये टीम की तैयारियों की भी परख हो जायेगी.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर)

 

Tags:

Latest Updates