Ranchi : बोरियो थाना क्षेत्र के बोरियो बाजार स्थित धोबी टोला के आंगनबाड़ी केंद्र में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय तिरंगा को उल्टा फहरा दिया गया. तिरंगा कई घंटो तक उल्टा ही रहा, उसके बाद लोगों की नजर पड़ी. हालांकि तब तक उल्टा फहराए गए तिरंगे की तस्वीर वायरल हो चुकी थी.
बता दें कि धोबी टोला के आंगनबाड़ी सेविका केंद्र के द्वारा यह कृत्य किया गया है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि आंगनबाड़ी सेविका फूलकुमारी देवी के द्वारा झंडोतोलन किया गया था, लेकिन लगभग झंडा फहराए जाने के करीब 5 घंटो तक उल्टा ही फहरता रहा. इस मामले में लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, सम्बन्धित सेविका पर कारवाई करने की बात कर रहे हैं.
वहीं बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ पूनम टोप्पो से जब इस बाबत टेलिफोनिक बातचीत की गई तो उनका कहना था कि इस मामले में आंगनबाड़ी सेविका से पहले स्पष्टीकरण मांगा जायेगा, और फिर आगे विधि सम्मत कारवाई की जायेगी.