TFP/DESK : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज रांची पहुंच गए हैं. उन्हें बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया.
रघुवर दास के समर्थकों ने ढोल नगाड़े और पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया.
बता दें कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कल वे भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.
इसके बाद वे दिल्ली जाकर पार्टी आलाकमान से आगे का दिशा निर्देश लेंगे.
फरवरी महीने में नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन होना है ऐसे में कहा जा रहा हैं रघुवर को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.