भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के बैटर विराट कोहली पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. उनको आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 का दोषी पाया गया है. उनको एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है.
दरअसल, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सैम कोस्टांस के साथ तीखी नोंक-झोंक की थी. खबरें हैं कि विराट कोहली ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा दी गयी सजा को स्वीकार लिया इसलिए मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई.
यह जानकारी आईसीसी ने दी थी.
An exchange between Virat Kohli and Sam Konstas.
– THE BOXING DAY TEST IS HERE.pic.twitter.com/x8O4XCN1Sj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन हुआ वाकया
दरअसल, मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के पहले दिन डेब्यूडांट सैम कोस्टांस जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो उनका कंधा विराट कोहली से टकरा गया.
सैम कोस्टांस को ऐसा लगा कि विराट कोहली ने उनको जानबूझकर टक्कर मारी. उन्होंने वापस जाते हुए पलटकर कोहली से कुछ कहा और जवाब में कोहली ने भी प्रतिक्रिया दी.
हालांकि, अंपायर्स और ऑस्ट्रेलियाई बैटर उस्मान ख्वाजा ने तुरंत कोहली और कोस्टांस को अलग किया.
सैम कोस्टांस ने कोहली से भिड़ंत पर क्या कहा
पोस्ट मैच मीडिया ब्रीफिंग में सैम कोस्टांस ने पत्रकारों को बताया कि शायद एक्सीडेंटली ही कोहली का कंधा उनसे टकरा गया था. मैं आउट होकर पवेलियन लौट रहा था और वह गेंद लेकर आ रहे थे.
सैम ने कहा कि मैच के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करते हैं और इस दौरान थोड़ी टेंशन हो जाती है. उन्होंने कहा कि मैं डेब्यू मैच में जरूरी रन बनाए और मैं खुश हूं.