40 लाख महिलाओं ने मंइयां सम्मान योजना के लिए जमा किया आवेदन, CM Soren ने कहा- शानदार ….

Share:

झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए राज्य की 40 लाख से अधिक महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है.इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया में साझा की. साथ ही उन्होंने राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों की भी तारीफ की है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा- 40 लाख पूरे। शानदार। ज़बरदस्त!
JMMSY में हुई अभूतपूर्व प्रगति, रिकॉर्ड समय में 40 लाख बहनों का निबंधन पूरा हो गया.साथ ही 31 लाख बहनों के आवेदन की जाँच एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी पूरी कर ली गई है. 2 सप्ताह से कम में यह उपलब्धि दर्शाती है .यह योजना ने जन मुहिम का रूप ले लाखों महिलाओं तक पहुंच बनाई है. रिकॉर्ड समय में इतनी बड़ी संख्या में निबंधन एवं स्वीकृति हमारी प्रशासनिक दक्षता एवं तेज़ कार्यान्वयन को दर्शाता है. यह योजना महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और सरकार एवं हमारी बहनों के सामूहिक प्रयास को दर्शाता है. जय झारखंड

Tags:

Latest Updates