केशव महतो कमलेश को मिली झारखंड कांग्रेस की कमान, विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऐसे मिलेगा फायदा !

Share:

झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस भी अब मिशन मोड पर काम कर रही है. कांग्रेस ने बीते कल प्रदेश नेतृत्व में बदलाव कर दिया है. हालांकि बीते कुछ दिनों से ही ये चरेचाओं तेज थी कि कांग्रेस प्रदेश नेतत्व में बदलाव कर सकती है जिसे लेकर कई नाम सामने आए थे लेकिन कांग्रेस ने रणनीति के साथ प्रदेश अध्यक्ष के लिए एक नए नाम का ऐलान कर दिया. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इसे लेकर आधिकारिक पत्र जारी किया. जिसमें बताया गया कि केशव महतो कमलेश को झारखंड कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया वहीं डॉ रामेश्वर उराव को विधायक दल का नेता घोषित किया.

कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व में उलटफेर के बाद केशव महतो कमलेश चर्चा में आ गए. आखिर कौन हैं झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश.

केशव महतो कमलेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं.एकीकृत बिहार में केशव महतो पहली बार 1985 विधानसभा चुनाव में केशव महतो कमलेश सिल्ली विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. 1989 में वो बिहार सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे. दूसरी बार 1995 में केशव महतो कमलेश को सिल्ली की जनता ने जीत का सेहरा पहनाया था. साल 2000 के चुनाव में केशव महतो कमलेश को चुनावी मात दे कर पहली बार आजसू विधायक सुदेश महतो विधानसभा पहुंचे थे. रामेश्वर उरांव की कमिटी में ये प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर आसीन थे. वर्तमान में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भी थे.

माना जा रहा है कि झारखंड के ओबीसी (पिछड़ा) वोट बैंक को लेकर कांग्रेस ने केशव महतो कमलेश पर दांव लगाया है. राज्य में सबसे बड़ी आबादी आदिवासियों की है जो कुल जनसंख्या का लगभग 26 प्रतिशत हैं. वहीं, लगभग 14-15 प्रतिशत आबादी कुर्मी यानी महतो समाज की है, जिस बिरादरी से केशव महतो आते हैं. इसके साथ ही संपूर्ण ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधित्व 42 प्रतिशत हो जाता है.

प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर केशव महतो कमलेश ने कहा- मैं आलाकमान व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के प्रति आभार प्रकट करता हूं. कोशिश करूंगा कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूं. विस चुनाव होना है. कांग्रेस ने ओबीसी वोट के लिए केशव पर लगा या दांव से भी बेहतर परिणाम आए, इस दिशा में काम करना है.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने पर राजेश ठाकुर ने ट्वीट कर कहा- प्रिय साथियों, जोहार, नमस्कार।आप सभी के प्यार, सहयोग एवं समर्थन के लिए ह्रदय की गहराइयों से आभार, धन्यवाद, शुक्रिया. आप सभी के बदौलत संगठन के शीर्ष पर पहुँचने का अवसर मिला। आप सभी के मेहनत और लगन से संगठन को नई ऊँचाई मिलीं. उम्मीद करता हूँ आपके साथ संगठन की मज़बूती के लिए निरंतर काम करने का अवसर मिलेगा.मेरे कार्यकाल के दौरान जाने अनजाने में कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ़ करेंगे.आपके लिए,आपके साथ सदैव ,आपका राजेश ठाकुर.

 

 

 

 

Tags:

Latest Updates