TFP/DESK : बेरमो के सीसीएल क्वार्टर पर हुए कब्जे को लेकर चल रहा विवाद अभी थमा भी नहीं है कि विधायक जयराम महतो ने बेरमो एसडीएम, एसडीपीओ को खुली चुनौती दे दी.
जयराम महतो ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है कि आइए माननीय SDM, SDPO बेरमो। इन माफियाओं का आदत है, दिलेर नेताओं के खून पीने की.
https://x.com/JairamTiger/status/1872242825578099107
2007 में सांसद सुनील महतो का खून पिया था। उनकी प्यास जाग चुकी है.अफसोस इस बार उनको विधायक का खून पीने का अवसर मिल जाएगा.जयराम महतो अपनी गर्दन सिर पे सजा के तैयार है. आइए, स्वागत है, मकोली बेरमो में.
बता दें कि बुधवार रात बेरमो में सीसीएल का क्वार्टर खाली कराने के दौरान विधायक जयराम महतो और पुलिस में जमकर बहसबाजी हुई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
वहीं जयराम महतो की उग्रता और आक्रामकता वाले तेवर को देख लोग आलोचनाएं भी खूब कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जयराम की कथनी और करनी में फर्क है.
क्योंकि विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने सभी विधायकों से सरकारी आवास छोड़ने की सलाह दी थी लेकिन आज जयराम खुद सीसीएल क्वार्टर पर हक जमाने की कोशिश कर रहे हैं.