रांची में रुफटॉप रेस्टुरेंट्स के मालिकों पर गिरेगी गाज, हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा…

|

Share:


राजधानी रांची के रुफटॉप रेस्टुरेंट्स के लिए भारी खतरा वाली खबर सामने आई है. रुफटॉप रेस्टुरेंट्स के मालिक अब भारी परेशानी में फंस सकते हैं. रुफटॉप रेस्टुरेंट्स के मामले में झारखंड हाइकोर्ट के जनहित याचिका में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और रांची नगर निगम को जमकर लताड़ लगाई है, हाईकोर्ट ने नगर निगम और सरकार से पूछा कि रूफटॉप रेस्टोरेंट बार के लिए नियम क्या है, क्या कोई गाइडलाइन बनाया गया है.

शहर के सारे रूफटॉप रेस्टोरेंट की जांच होगी और बंद करने के निर्देश भी दिए जा सकते हैं. इस बात में राज्य सरकार और निगम को कार्रवार्र करनी है. अदालत में हरमू रोड स्थित काव्स रेस्टोरेंट में चरस गांजा अफीम परोसने का भी जिक्र कोर्ट में हुआ है. इस संबंध में एसएसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

 

 

Tags:

Latest Updates