Matric Result: झारखंड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम अब जारी हो चुके हैं. इसमें खासतौर पर अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग की बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्टेट टॉपर और टॉप-3 में शामिल 4 बेटियां इसी वर्ग से हैं.
शुक्रवार को, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा की। इस घोषणा के अनुसार, हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की चार छात्राएं शीर्ष तीन स्थानों पर रहीं. हजारीबाग की ज्योत्सना ज्योति, जो 496 अंकों के साथ झारखंड टॉपर बनी हैं, ज्योत्सना एससी वर्ग से हैं. दूसरे स्थान पर, सना संजूरी हैं, जो बीसी-1 केटेगरी से हैं. तीसरे स्थान पर, दो छात्राएं हैं – करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या। करिश्मा कुमारी बीसी-2 काटेगोरी से हैं, जबकि सृष्टि सौम्या बीसी-1 काटेगोरी से हैं.
टॉप-44 में 25 स्टूडेंट्स एससी और पिछड़ा वर्ग से
इस बार, टॉप-10 में 44 बच्चे अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इसमें 2 अनुसूचित जाति के, 13 पिछड़ा वर्ग के और 10 अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस बार, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग, से 19 टॉपर्स हैं. इनमें से एक टॉपर हजारीबाग जिले के बड़कागांव से हैं. बड़कागांव हाई स्कूल की रिया कुमारी भी बीसी-2 वर्ग से हैं. वह टॉप-10 में 8वें नंबर पर हैं.
इस बार 90.39 फीसदी परिणाम रहा.
इस बार 3 लाख 38 हजार 398 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. इनमें से 2,05,110 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. 1,53,733 स्टूडेंट्स सेकंड डिवीजन में पास हुए। सिर्फ 19,555 छात्र थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं.
इस बार के रिजल्ट में लड़कियों में बाजी मारी है. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91 रहा. लड़कों का पासिंग परसेंटेज 89.70 रहा. बोर्ड का कहना है कि अगले 10 दिनों में 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.