कल्पना सोरेन

JMM के बागी नेताओं पर कल्पना सोरेन का बयान आया सामने

,

Share:

हाल के दिनों हमने देखा कि झामुमो के कई सारे नेताओं ने पार्टी से बगावत कर दी. और JMM के प्रत्याशियों के खिलाफ ही लोकसभा चुनाव में उतर गए. फॉर एक्साम्प्ल चमरा लिंडा और लोबिन हेंब्रम. JMM के इन बागी नेताओं को लेकर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का बयान सामने आ गया है.

उन्होंने कहा है कि, झामुमो के संगठन में झारखंड की जनता का ही साथ है. झामुमो का मजबूत स्तंभ ही झारखंड की जनता है. पार्टी लाइन से विरोध करने वालों को झारखंड की जनता जवाब देती है. मतदान हमारे झारखंड के लोगों को करना है. झारखंड के लोगों को पता है कि झामुमो जिसके पास तीर-धनुष छाप है, इंडिया गठबंधन के साथ लड़ रहा है. पार्टी लाइन से विरुद्ध होकर कोई जाता है, तो उसको झारखंड की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.

गौरतलब है कि, झारखंड के सत्तारूढ़ गठबंधन में सीट बंटवारे समझौते के मुताबिक, राजमहल सीट झामुमो को मिली, जिस पर उसने मौजूदा सांसद विजय हंसदक को अपना उम्मीदवार बनाया है. हंसदक को पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में बोरियो सीट से विधायक हेम्ब्रोम ने राजमहल सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया.

झामुमो के बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने 24 अप्रैल को लोहरदगा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था. गठबंधन में सीट-बंटवारे समझौते के अनुसार यह सीट कांग्रेस को मिली है. इस पर झामुमो ने मंगलवार को चमरा लिंडा को पार्टी से निलंबित कर दिया.

Tags:

Latest Updates