हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने झामुमो की कमान संभाली। वे चुनावी युद्ध में उतरीं और मोर्चा भी संभाला. कल्पना सोरेन अब पार्टी की प्रमुख प्रचारक और चेहरा बन चुकी हैं. I.N.D.I.A. के पक्ष में उनका प्रचार अभियान धूमधाम से चल रहा है. सभाओं में भीड़ उमड़ रही है और उन्होंने गांडेय से उपचुनाव प्रत्याशी भी हैं. राजनीतिक गलियारों में बातचीत है कि आने वाले समय में वह मुख्यमंत्री के पद के लिए उम्मीदवार बन सकती हैं.
समस्त भारत में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के आदिवासी नेताओं में सबसे चर्चित चेहरा यानि कि हेमंत सोरेन जेल में हैं. ऐसे में झारखण्ड में INDIA गठबंधन के लिए चुनावी स्तर पर बहुत बड़ा नुकसान है. हेमंत सोरेन यदि बहार तो हो सकता है झारखण्ड में हवा अभी कुछ और होती. ऐसा जानकारों का कहना है.
हेमंत जी को चुनाव में ज्यादा लोग मिस कर रहे हैं.
लेकिन इसी से जुड़ा सवाल जब कल्पना सोरेन से पूछा गया कि, यह चुनाव हेमंत सोरेन को कितना मिस कर रहा है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, देखिये, हेमंत जी को चुनाव में ज्यादा लोग मिस कर रहे हैं. वह झारखंड का चेहरा हैं. 2019 में लोगों के दिल में हेमंत सोरेन जी का नाम छपा है, क्योंकि हेमंत सोरेन जी उन गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, जरूरतमंद लोगों की आवाज बने, जिनकी बात सुननेवाला कोई नहीं था. 2019 में जो जनादेश आया था, वह इन्हीं बातों को लेकर आया था कि प्रखरता से बात रखने और काम करने का वादा हेमंत जी ने किया था. उसको वह बखूबी निभा रहे थे.
विधायकों ने टिकट न मिलने पर पार्टी से बगावत कर दिया
लोकसभा चुनाव के दौरान देखा गया कि इंडिया गठबंधन और यूँ कहें कि झामुमो के नेताओं में बाग़ीपन देखा गया. कई विधायकों ने टिकट न मिलने पर पार्टी से बगावत कर दिया. और निर्दलीय परचा भर दिया. इस पर कल्पना सोरेन कहा कि, झामुमो के संगठन में झारखंड की जनता का ही साथ है. झामुमो का मजबूत स्तंभ ही झारखंड की जनता है. पार्टी लाइन से विरोध कर जानेवालों को झारखंड की जनता जवाब देती है. मतदान हमारे झारखंड के लोगों को करना है. झारखंड के लोगों को पता है कि झामुमो जिसके पास तीर-धनुष छाप है, इंडिया गठबंधन के साथ लड़ रहा है. पार्टी लाइन से विरुद्ध होकर कोई जाता है, तो उसको झारखंड की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.