बाजार समितियों पर नहीं लगेगा कृषि शुल्क – दीपिका पांडेय सिंह

, ,

Share:

Ranchi : बाजार समिति पर लगने वाले कृषि शुल्क का विरोध कर रहे कारोबारियों के साथ बुधवार को कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने रांची के हटिया स्थित पशुपालन निदेशालय में बैठक की.

करोबारियों के अनुसार कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि राज्य में कृषि शुल्क प्रभावी करने की उनकी कोई मंशा नहीं है. बैठक में धनबाद बाजार समिति चैबंर के अध्यक्ष जीतेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण गोयल, धनबाद जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, महासिचव विकास कंधवे, अजय बंसल, विनय अग्रवाल, विनोद सिंघल आदि शामिल थे.

कारोबारियों के अनुसार मंत्री दीपिका ने स्पष्ट किया कि किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा. बैठक का उद्देश राज्य की कृषि मंडियों को सशक्त करने, ट्रेडर्स और कृषकों के आपसी समन्वय से मंडियों के विकास,कृषकों के उत्थान और मंडी में व्यापत असुविधाओं को चिह्नित कर उसे दूर करना है.

बैठक में बाजार समितियों को बेहतर करने के लिए कारोबारियों से सुझाव भी मांगे गए.

Tags:

Latest Updates