Ranchi : आज पूरे राज्य में मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा. रांची सहित राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण इसका असर झारखंड के इलाकों पर देखने को मिलेगा.बता दें कि जिन इलाकों में बारिश का सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है. उनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिहंभूम का इलाका शामिल है.
इन जिलों में आज से लेकर 9 सितंबर तक मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. साथ राज्य के कई जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश के साथ साथ वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी कर दिया गया है.