बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना एयरपोर्ट लाया गया है. वहां से उनका पार्थिव शरीर सीधा निवास स्थान जायेगा. बिहार बीजेपी ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाराणसी जाने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है.
पार्थिव शरीर को राजेंद्र नगर स्थित आवास पर ले जाया जायेगा. दोपहर करीब 3 बजे शव यात्रा विजय निकेतन, संघ कार्यालय पहुंचेगी. वहां से शाम चार बजे विधानसभा परिसर आयेगी. पार्थिव शरीर को 4 बजकर 30 मिनट पर भाजपा कार्यालय लाया जायेगा. शाम छह बजे दीघा घाट पर अंतिम संस्कार होगा.
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बताया जा रहा है कि 12 राज्यों के सीएम और अनेक केंद्रीय मंत्री भी अंतिम संस्कार में शामिल होने पटना आयेंगे.
गौरतलब है कि, सोमवार शाम को दिल्ली AIIMS में सुशील मोदी का इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 72 साल के थे. उन्होंने करीब 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी, जिसमें कैंसर का पता चला था.