झारखंड में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है.सभी पार्टियां अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है वहीं जयराम महतो की भी पार्टी अकेले झारखंड में 50 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. अब जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम पलामू प्रमंडल के विधानसभा सीटों पर भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए आज पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने आवेदन भी जमा कर दिए हैं.
जिसमें छतरपुर विधानसभा सीट से प्रीति राज, डाल्टनगंज विधानसभा सीट से प्रोफेसर जगन्नाथ प्रसाद सिंह, बिश्रामपुर से नवल पांडे और पांकी विधानसभा क्षेत्र से विकास यादव ने आवेदन दिया है.
इस बारे में पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप मेहता ने बताया कि कई लोगों ने आवेदन दिया है.कई लोग पार्टी के संपर्क में हैं.