इस बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानें डिटेल्स और जल्द करें आवेदन

Share:

अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. दरअसल, इंडियन बैंक में 300 पदों पर Local Bank Officer स्केल- I की नियुक्ति की जा रही है. इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट Indianbank.in पर विजिट कर सकते हैं.

अप्लाई करने की अंतिम तिथि

इस भर्ती के लिए 13 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई  है. अब कैंडिडेट्स 2 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता-

इंडियन बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.

वेतनमान

इन पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को बेसिक सैलरी 48,400 रुपये महीना होगी.

इन पदों पर आवेदन करने वाले रिजर्व कैटेगरी जैसे SC/ST/PWBD के कैंडिडेट्स को 175 रुपये जमा आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि, अन्य कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. चयन के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए तारीख बैंक की ओर से बाद में जारी की जाएगी.

 

 

 

 

Tags:

Latest Updates