भारतीय महिला क्रिकेट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में 116 रन से हराया, ये रहीं जीत की हीरो

|

Share:


भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑयरलैंड को दूसरे वनडे मैच में 116 रन से हरा दिया.

टीम इंडिया द्वारा दिए गये 371 रन के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 254 रन ही बना सकी. भारत के लिए अनुभवी दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए.

प्रिया मिश्रा को 2 विकेट मिला. टाइटस साधू और सयाली सटघरे ने 1-1 विकेट हासिल किया.

इससे पहले टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 370 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

भारत ने 5 विकेट पर बनाये 370 रन
राजकोट में खेले गये सीरीज के दूसरे मुकाबले में कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े.

कप्तान स्मृति मंधाना ने 54 बॉल पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली.

प्रतिका रावल ने 61 गेंद पर 67 रन बनाये. उन्होंने पारी में 8 चौके मारे. हरलीन देओल ने 84 गेंद पर 89 रनों की बड़ी पारी खेली. इन्होंने 12 चौके लगाये.

जेमिमा रोड्रिग्ज ने करियर का पहला शतक लगाया. उन्होंने 102 रन बनाये. उन्होंने भी 12 चौके मारे.

आयरलैंड को धीमा रन रेट भारी पड़ा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये. रन रेट भी काफी धीमा रहा.

सलामी बल्लेबाज साराह फोर्ब्स ने 38 रनों की पारी खेली लेकिन इसके लिए उन्होंने 63 गेंदे लीं. कॉटर रैली ने 113 गेंद पर 80 रन बनाये. आखिर में लॉरा डेलनी ने 37 तो वहीं लेह पॉल ने 27 रनों की पारी खेली.

आखिर में टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गयी. ॉ

गौरतलब है कि 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. पहला मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था.

Tags:

Latest Updates