baba baidyanath

नए साल में करने हैं बाबा बैद्यनाथ के दर्शन तो कर लें ये तैयारी !

|

Share:


अगर आप नए साल की शुरुआत बाबा बैद्यनाथ के दर्शन से करना चाहते हैं तो आपको पूरी तैयारी पहले से कर लेनी होगी. एक जनवरी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में शीघ्र दर्शनम कूपन का शुल्क 600 रुपये होगा, आम दिनों में यह शुल्क 300 रुपये होता है। नए साल पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इसे नियंत्रित करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई।

इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने की.बैठक में तय हुआ कि पूर्व की तरह विशेष अवसर पर शीघ्र दर्शनम कूपन का दर 600 रुपया होगा। बैठक में नव वर्ष की तैयारियों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों, मंदिर के दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

 

Tags:

Latest Updates