अशोक कुमार

SDO को फांसी देने की मांग लेकर धरने पर बैठे ससुराल वाले, पत्नी को जिंदा जलाने का है आरोप

|

Share:


एसडीओ को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर ससुराल वाले धरना दे रहे हैं.

दरअसल, हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार पर अपनी पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप लगा है. मृतका अनीता कुमारी की मौत मामले में मायके वालों ने हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार, उनके पिता दुर्योधन साव, देवर शिवनंदन कुमार और देवरानी रिंकू देवी को नामजद आरोपी बनाया है.

इस मामले में हजारीबाग के लोहसिंघना थाने में केस दर्ज कराया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका अनीत कुमारी के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है. इस घटना में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

मायके वालों का कहना है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तारी तक वे थाने के बाहर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. उनकी यह भी मांग थी कि पुलिस अधीक्षक उनसे मुलाकात करने आयें और शिकायत पर संज्ञान लें.

आरोपियों के अविलंब गिरफ्तारी की मांग
धरना प्रदर्शन कर रहे मृतका अनीता कुमारी के भाई ने कहा कि आरोपियों को अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. यकीन है कि आरोपी को फांसी की सजा मिलेगी. उन्होंने बहुत जघन्य अपराध किया है.

भाई ने यह भी आरोप लगाया कि सदर एसडीओ ने उनकी बहन को जिंदा जलाकर मारने के बाद अपने पद और प्रतिष्ठा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें भी हलकान किया. रांची से हजारीबाग लौटने के क्रम में कई बार शव लदा एंबुलेंस रोका गया.

गौरतलब है कि रांची के देवकमल अस्पताल में इलाजरत अनीता की देर रात मौत हो गयी.

डॉक्टरों के मुताबिक उनका शरीर 65 फीसदी तक झुलस गया था. हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि 27 दिसंबर की सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने को लेकर दंपति में विवाद हुआ था. झगड़े के दौरान अनीता कुमारी ने पेंट के लिए रखा तारपीन का तेल शरीर में उलेड़कर खुद को आग लगा ली.

बचाने के क्रम में उनका हाथ भी झुलस गया.

एसडीओ पर पत्नी को जलाने का आरोप
हालांकि, मृतका अनीता के भाई ने आरोप लगाया कि दामाद अशोक कुमार ने ही उनको जिंदा जला दिया.

लोहसिंघना थाने में दी गयी लिखित शिकायत में मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार, पिता दुर्योधन साव, देवर शिवनंदन और देवरानी रिंकू देवी ने उनकी बहन को जिंदा जला दिया.

उन्होंने दावा किया कि जब जल रही अनीता बचने के लिए इधर-उधर भाग रही थी तो आरोपियों ने उनको बचाने का प्रयास नहीं किया.

भाई की शिकायत पर सदर एसडीए सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एसडीओ के साले ने उनपर दूसरी औरतों के साथ अवैध संबंध का आरोप भी लगाया है. भाई का कहना है कि इस वजह से भी बहन और जीजा में विवाद होता था. हर बार हम समझाते तो अशोक कुमार माफी मांगकर गलती नहीं दोहराने का वादा करते लेकिन कुछ दिनों बाद दोबारा यही शुरू हो जाता.

उन्होंने कहा कि अशोक कुमार उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे. खाना-पीना नहीं देते थे. पत्नी की तरह नहीं रखते थे. दूसरे कमरे में जाकर सो जाते थे.

Tags:

Latest Updates