रामगढ़

तीसरी बार बेटी होने पर पत्नी को जिंदा जलाया, लपटों में घिरी महिला सड़कों पर दौड़ी

|

Share:


महाराष्ट्र के परभणी में पति ने पत्नी को जिंदा जला दिया. वजह! महिला ने तीसरी बार बेटी को जन्म दिया था.

आरोपी कुंडलिक काले इससे नाराज था. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी कुंडलिक काले अपनी पत्नी और 2 बेटियों के साथ परभणी के फ्लाईओवर इलाके में रहा करता था. उसकी पत्नी पिछले दिनों तीसरी बार मां बनी थी.

पहले से दो बच्चियों का पिता कुंडलिक इस बात से खफा था. आरोप है कि इसी विवाद में उसने 26 दिसंबर की रात को अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया.

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें लपटों में घिरी महिला मदद के लिए सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है. पहले एक व्यक्ति चादर डालकर आग बुझाने का प्रयास करता है लेकिन असफल रहता है. फिर एक व्यक्ति बाल्टी से जल रही महिला पर पानी डालता है लेकिन आग नहीं बुझा पाता.

तीसरा व्यक्ति पाइप से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करता है. इस दौरान महिला जमीन पर गिर जाती है.

तभी वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. लोग अलग-अलग तरीके से आग बुझाने का प्रयास करते हैं. लोगों ने महिला को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली. महिला ने आखिरकार दम तोड़ दिया.

मृतका की बहन ने दर्ज कराई शिकायत
मृतका की बहन ने उसके पति कुंडलिक काले के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है.

पुलिस ने कुंडलिक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. मृतक महिला की बहन का बयान भी दर्ज किया गया है. इधर, वीडियो देख लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

लोगों का कहना है कि आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए.

Tags:

Latest Updates