भारत के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में आज मॉरीशस का झंडा आधा झुका रहेगा.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आदेश में सभी सरकारी भवनों में राष्ट्रीय झंडे को आधा झुकाने को कहा गया है. डॉ. मनमोहन सिंह का आज दिल्ली के निगम बोध घाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुये.
तीनों सेना के प्रमुख भी अंतिम संस्कार में शामिल हुये.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुये. देश के पूर्व प्रधानमंत्री ड़ॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में 26 दिसंबर को दिल्ली एम्स में निधन हो गया.
As a mark of respect to former Prime Minister Dr. Manmohan Singh, the Mauritian flag will be flown at half-mast on all government buildings until sunset today, Saturday, December 28, the day of his funeral. pic.twitter.com/hPGgbr9pP6
— Congress (@INCIndia) December 28, 2024
26 दिसंबर को हुआ था पूर्व पीएम का निधन
26 दिसंबर को रात 9 बजकर 51 मिनट पर दिल्ली एम्स में पूर्व पीएम ड़ॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया.
वह उम्र के साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उनको भारत में आर्थिक उदारीकरण का जनक माना जाता है. डॉ. सिंह रिजर्व बैंक के गर्वनर भी रहे.
उनका जन्म अविभाजित भारत के गाह गांव में हुआ था.
यह अब पाकिस्तान में है. भारत की आजादी के समय डॉ. मनमोहन सिंह 15 वर्ष के थे. डॉ. मनमोहन सिंह को बतौर प्रधानमंत्री भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार सहित अन्य बड़े निर्णयों के लिए जाना जाता है.
डॉ. मनमोहन सिंह देश में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले आखिरी प्रधानमंत्री थे. इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा था कि मेरे प्रति मीडिया की अपेक्षा इतिहास ज्यादा उदार रहेगा.