Ranchi : अगर झारखंड में समय से पहले चुनाव हुए तो झामुमो उसका जवाब मुहचतोड़ देगा. ये बयान है झामुमो के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य के. जिन्होंने गुरूवार को झामुमो प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोंधित कर कहा है.
इतना ही नहीं सुप्रीयो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार और भाजपा पर ईडी व सीबीआई के बाद चुनाव आयोग के जरिये राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है.
आगे उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चुनाव आयोग की टीम झारखंड आई और बैठक कर रही है इससे पदाआधिकारियों में भ्रम पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर झारखंड में समय से पहले चुनाव थोपने का प्रयास हुआ तो झामुमो उसका मुहतोड़ जवाब देगा.
आगे सुप्रीयों भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में धार्मिक सांस्कृतिक व भौगोलिक दृष्टिकोण से छठ तक चुनाव संभव नहीं है. आखिरकार भाजपा को किस बात का डर है पूरे देश में हर स्टेट का विधानसभा का चुनाव शिड्यूल बना हुआ इसमें केंद्र सरकार क्यों छेड़छाड करना चाह रही है,