झारखंड हाईकोर्ट में हेमंत सोरेन की याचिका पर 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई

Share:

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ईडी के समन को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल क्रिमिनल रिट याचिका में अब आगामी 11 अक्टूबर को सुनवाई होगी. बता दें आज यानी 6 अक्टूबर को हेमंत सोरेन की ओर से दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक रूप से सुनवाई हुई.याचिका में त्रुटि रहने के कारण मामले की सुनवाई अब 11 अक्टूबर को होगी.

आज झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में हाइब्रिड मोड में मामले की सुनवाई हुई. आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस याचिका में पांच डिफेक्ट है. जिसके कारण अब 11 अक्टूबर को झारखंड हाईकोर्ट में अगली सुनवाई होगी. साथ ही कोर्ट ने हेमंत सोरेन को इस याचिका में जो त्रुटियां हैं, उसे भी दूर करने का आदेश दिया.

प्रार्थी हेमंत सोरेन की ओर से कहा गया कि इस मामले में दिल्ली से सीनियर एडवोकेट पक्ष रखेंगे इसलिए 11 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की जाए.

मालूम हो कि जमीन घोटाला मामले में ईडी लगातार सीएम सोरेन को समन भेज रही है. इसी क्रम में ईडी ने पांचवा समन जारी कर सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए 4 अक्टूबर को रांची स्थित जनरल कार्यालय में बुलाया था. लेकिन सीएम ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे, सीएम के अधिवक्ता की ओर से 4 अक्टूबर को ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को पत्र लिखकर बताया गया था यह मामला हाईकोर्ट में विचारणीय है, यह मामला जब तक हाई कोर्ट में डिसाइड नहीं होता है तब तक सीएम को जारी समन पर कार्रवाई न की जाए.

Tags:

Latest Updates