Ranchi : चतरा से राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता ने बड़ा एलान कर दिया है. सत्तयानंद भोक्ता ने कहा कि बहुत जल्द पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले है.
बता दें कि आज हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. और इस बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना जाना तय माना जा रहा है.
अगर ऐसा होता है तो मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे और उसके बाद नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शपथ लेंगे. उनके साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे.
बता दें कि विधायक दल की बैठक के एक दिन पहले मुख्यमंत्री चपांई सोरेन के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था.
जिसके बाद से कयासो के बाजार गर्म हो गए थे. वही इसे लेकर निशिकांत ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि चपांई सोरेन युग समाप्त, परिवारवादी पार्टी में परिवार के बाहर के लोगों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है.