मंत्री

निशिकांत दुबे ने सीएम चपांई सोरेन को लेकर कर दी बड़ी

, ,

|

Share:


Ranchi : जेल से जमानत मिलने के तीन दिन के भीतर हेमंत सोरेन ने आज अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. जिसके बाद से कयासो का बाजार ओर भी गर्म हो गया है. इसे लेकर राजनीतिक गालियारों में ये चर्चा तेज है कि सत्ता में कोई परिर्वतन आ सकता है.

वहीं इसे लेकर भाजपा हेमंत सोरेन पर तंज कसने से बाज नहीं आ रही है. बता दें कि गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा चपांई सोरेन युग समाप्त, परिवारवादी पार्टी में परिवार के बाहर के लोगों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है.

https://x.com/nishikant_dubey/status/1808324289696862349

काश आंदोलनकारी मुख्यमंत्री बिरसा भगवान से प्रेरित होकर भ्रष्टाचारी हेमंत सोरेन जी के खिलाफ खड़े हो पाते ?

जिसके बाद विधायक भानुप्रताप ने भी ट्वीट पर सवाल करते हुए लिखा झारखंड में क्या हेमंत पार्ट 3 ?

https://x.com/ShahiPratap/status/1808188684799451209

हालांकि बैठक के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि राज्य में कोई परिर्वतन होतो भी है या नहीं…

Tags:

Latest Updates