Ranchi : सत्ता परिर्वतन के कयासो के बीच अब ये स्पष्ट हो गया कि राज्य में एक बार फिर से सीएम का चेहरा बदलने जा रहा है. वहीं विधायक दल की बैठक के एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
यह तस्वीर है हेमंत सोरेन के आवस में चल रही विधायक दल की बैठक की है. जिसे लेकर भाजपा ने हेमंत सोरेन पर हमला वोल दिया है.
दरअसल, भाजपा प्रवक्ता प्रतुल्य शाहदेव ने सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को पोस्ट कर लिखा एक ऐसी बैठक जिसमें मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी को पद पर रहते हुए किनारे कर दिया गया। इस्तीफा के पहले मुख्यमंत्री का अपमान
https://x.com/pratulshahdeo/status/1808419744053121183
इंडी गठबंधन की रांची में हो रही बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को किनारे बैठा दिया गया। कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर बीच में बैठे हैं। जबकि जानकारी के मुताबिक इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे चंपई सोरेन को किनारे कर दिया गया. प्रोटोकॉल भी मुख्यमंत्री जी को बीच में बैठने की वकालत करता है.
संविधान और लोक तंत्र की बात करने वाले लोग आज इस की धज्जियां उड़ा रहे हैं।यह पूरे आदिवासी समाज विशेष कर कोल्हान क्षेत्र का अपमान है।परिवार के बाहर एक अन्य आदिवासी को मुख्यमंत्री के पद पर सोरेन परिवार पचा नहीं पा रहा है. शर्मनाक.