“आख़िर मान ही गए JMM वाले, झारखंड में बनेगी BJP की सरकार “

, ,

|

Share:


Ranchi : चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने वाले अटकलों पर अब विराम लगने वाला क्योंकि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा ज्वाइन कर करने वालें है. अमित शाह के साथ वाली चंपाई सोरेन की तस्वीर झारखंड की सियातस में भूचाल ला दिया है.

वहीं इस तस्वीर के आने के बाद झामुमो ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि भाजपा की आगामी चुनावों की रणनीति तय: CM – पर्ची से निकलेगा नाम पर 8 डिप्टी CM तय सबका साथ सबका विकास। कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी ट्वीट किया है.

https://x.com/JmmJharkhand/status/1828148065301397678 

जिसमें चंपाई और अमित शाह के मुलाकात की तस्वीर को साझा कर लिखा चंपाई फंसे चंगुल में, शाह बने गवाह .

https://x.com/RajeshThakurINC/status/1828138976382984465

वहीं भाजपा ने झामुमो के ट्वीट पर जवाब दिया है, सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा झारखंड में झामुमो व कांग्रेस ने अपनी करारी हार मान ली,भाजपा का सीएम पर्ची से बने या कूद कर बने, बनेगा तो झारखंड का सीएम ही तो. आपके सुपारी सिपाहियों का क्या होगा.

https://x.com/nishikant_dubey/status/1828155633478312252

वहीं भानु प्रताप ने लिखा कि आख़िर मान ही गए JMM वाले भी मान गये की सरकार तो बीजेपी का ही बनेगा झारखंड में बधाई हो आपको JMM+CONG+RJD

https://x.com/ShahiPratap/status/1828265020796661978

 

 

Tags:

Latest Updates