झारखंड में बीते कुछ दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है. लेकिन आज 27 अगस्त को मौसम विभाग ने राज्य भर में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मंगलवार को झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है. इतना ही नहीं, उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है.
रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा कि पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में 29 अगस्त तक एक नया लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है.
झारखंड के धनबाद, बोकारो , गिरिडीह, देवघर और जामताड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.वहीं , दुमका , गोड्डा , पा कुड़ और साहिबगंज जिले में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है.