झारखंड में युवक के हाथ में मधुमक्खियों ने बनाया अपना घर !

|

Share:


झारखंड के लोहरदगा जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिले के भंडरा प्रखंड में मधुमक्खियों ने इंसान के शरीर पर ही छत्ता बना डाला. लेकिन मधुमक्खियों ने युवक को जरा सा भी नुकसान नहीं पहुंचाया.

दरअसल हुआ यूं कि प्रखंड में सोमवार को हाथियों का झुंड आया था. जिसे देखने के लिए लोगों को भीड़ उमड़ पड़ी. इसी दौरान पेड़ पर बैठे मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया. तभी भंडरा प्रखंड क्षेत्र के तिलसिरी निवासी सैमन मिंज के अठारह वर्षीय पुत्र अनौद मिंज ने अपनी सूझ बूझ से सभी मधुमक्खियों को अपने दाहिने हाथ में बैठा लिया. अनौद का कहना है कि मनुष्य की तरह मधुमक्खियों में भी जान होती है. इंसानों की तरह वह भी समझदार होते हैं. अगर आप इनको नुकसान नहीं पहुंचायेंगे तो यह भी आपको नहीं काटेंगे.

Tags:

Latest Updates