झारखंड में आज से चीन से फैले एचएमपीवी वायरस के सैंपल लिए जायेंगे.
झारखंड में इस वायरस की निगरानी, नियंत्रण और रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य महकमा गंभीर है. अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने 7 जनवरी को सभी जिलों में सिविल सर्जन को पत्र लिखा है.
इसमें सभी जिलों में एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है.
अपर मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा है कि सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस के संदिग्ध मरीजों की जांच का निर्देश दिया है. कहा गया है कि जो भी मरीज एचएमपीवी के संदिग्ध हो सकते हैं उनका सैंपल कलेक्ट कर रिम्स और एमजीएम जमशेदपुर के वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब में भेजा जाये.
बुधवार से सैंपल कलेक्ट किए जायेंगे. गौरतलब है कि भारत में अब तक एचएमपीवी वायरस से संक्रमित 8 मरीज मिले हैं.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सिविल सर्जन से बातचीत
अपर मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी सिविल सर्जन से बातचीत की थी. इसमें अपर मुख्य सचिव ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिस की सघन मॉनिटरिंग और सभी स्वास्थ्य कर्मियों को एचएमपीवी के बारे में टेनिंग देने और जागरूक करने का निर्देश दिया है.
अपर मुख्य सचिव ने श्वसन संबंधी शिकायत वाले मरीजों के अलावा इन्फ्लुएंजा इलनेस यानी सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित मरीजों की गहन निगरानी करने का निर्देश दिया है.
अपर मुख्य सचिव ने सभी सिविल सर्जन को हिदायत दी
अपर मुख्य सचिव ने सभी सिविल सर्जन को स्पष्ट हिदायत दी है कि जिले में सभी अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धतदा सुनिश्चित करने की बात कही.
साथ ही निर्देश दिया है कि एचएमपीवी वायरस को लेकर आम लोगों में भी जागरूकता फैलाने का प्रयास करेंगे.
लोगों से कहा गया है कि वह मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. संक्रमण से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें.