चंपाई सोरेन ने बता दिया है कि उन्होंने नया संगठन बनाने की जगह भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करने का फैसला क्यों किया. चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो जायेंगे. मंगलवार को मीडिया से वार्ता में उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है. चंपाई सोरेन ने कहा कि पहले मैंने फैसला किया था कि राजनीति से संन्यास ले लूंगा लेकिन फिर, जनता का अपार समर्थन देख मैंने इरादा बदल लिया.
चंपाई ने बताया बीजेपी ज्वॉइन करने का कारण
नये संगठन के सवाल पर चंपाई सोरेन ने कहा कि पहले ऐसा ही खयाल आया था लेकिन फिर लगा कि अभी समय की कमी है. झारखंड की अपनी कुछ अलग परिस्थितियां हैं. बहुत मंथन करने के बाद मेरा प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भरोसा बढ़ा और फिर मैंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला कर लिया.
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या वह 30 अगस्त को भाजपा में शामिल हो रहे हैं, तो उन्होंने कहा- ‘हां’
सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मिले चंपाई सोरेन
आपको बता दें कि बीते सोमवार देर रात को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और चंपाई सोरेन की तस्वीर को साझा कर इसकी जानकारी दी थी कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा ज्वाइन करने वाले है. हालांकि अब चंपाई ने अपनी ओर से पुष्टि कर दी है.
चंपाई सोरेन पर झारखंड की सियासत में हलचल
गौरतलब है कि चंपाई सोरेन के बीजेपी ज्वॉइन करने की खबरें सबसे पहले 16 अगस्त को आई. 17 अक्टूबर को खबर मिली कि चंपाई सोरेन वाया कोलकाता दिल्ली चले गये हैं. 18 अगस्त को पत्रकारों ने जब उनसे दिल्ली आने की वजह पूछी तो कहा कि बेटी से मिलने आया हूं.
बीजेपी ज्वॉइन करने के सवाल पर कहा कि मैं जहां था वहीं हूं.
हालांकि, उसी शाम उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर 2 पन्नों का भावुक नोट लिखा और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर सीएम रहते अपमानित करने का आरोप लगाया.